Mamta Banerjee angry over PM’s visit to temple of Matua community in Bangladesh, complaint to Election Commission: बांग्लादेश मेंपीएम के मतुआ समुदाय के मंदिर जाने पर भड़कीं ममता बनर्जी, चुनाव आयोग सेकी शिकायत

0
546

नई दिल्ली। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी बंगाल के चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर खासी नाराज हैं। उन्होंने इस दौरे को लेकर चुनाव आयोग तक से शिकायत दर्ज करा दी है। दरअसल बांग्लादेश की आजादी के पचास साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में भाग लेने बांग्लादेश पहुंचे थे। यहां उनका दो दिवसीय दौरा था। अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी मतुआ समुदाय के मंदिर गए थे जिसे लेकर टीएमसी भड़की हुई है। टीएमसी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन और आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। टीएमसी की ओर सेचुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें बंगबंधु मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती और बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर आमंत्रित किया गया थी। टीएमसी ने कहा कि 26 मार्च के कार्यक्रम से हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन अगले दिन के कार्यक्रम का आयोजन इससे संबंधित नहीं था। तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत की कि 27 मार्च का कार्यक्रम ठीक नहीं था। वह लोकतांत्रिक मूल्यों और आचार संहिता का उल्लंघन है। टीएमसी ने कहा कि आज तक किसी भी पीएम ने विदेशी जमीन पर जाकर इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। अपनी शिकायत के साथ ही टीएमसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के धार्मिक स्थल जाने के बारे में बताया गया है। टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमारी चेयरपर्सन और पश्चिम बंगाल की सीएम सभी समुदायों का सम्मान करती हैं। वह पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत का सम्मान करती हैं।