Mamata’s nephew defamation case on Home Minister Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह पर ममता के भतीजे ने ठोका मानहानि केस, शाह को कोर्टमें22 को पेश होने का आदेश

0
301

नई दिल्ली। बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैंजिसके पहले पश्चिम बंगाल में राजनीति अपने चरम पर है। कोई भी पक्ष अपने को हल्का नहीं दिखाना चाहता। इस बीच पश्चिम बंगाल मेंटीएमसी और भाजपा की टसल पुरजोर जारी है। लेकिन यह राजनीतिक लड़ाई अब कानूनी लड़ाई भी बन गई है। ममता बनर्जी के भतीजेअभिषेक बनर्जी ने गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की Aएमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट नेहुई। जहां जज ने गृहमंत्री अमित शाह को 22 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी एक रैली में पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के भतीजेअभिषेक पर कुछ आरोप लगाए थे जिसे लेकर यह मामला दर्ज कराया गया है। साल 2018 मेंभाजपा ने युवा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया था। इस दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी के भतीजे पर भष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसे लेकर अभिषेक बनर्जी ने गृहमंत्री पर मानहानि का केस ठोका है। अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि केस में अमित शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर छवि खराब की है। अमित शाह ने कहा था, ‘…नारदा, शारदा, रोज वैली, सिंडिकेट करप्शन, भतीजे का करप्शन। ममता बनर्जी ने लगातार भ्रष्टाचार किए।’ अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। इसके अलावा अमित शाह के एक और बयान का अभिषेक बनर्जी ने हवाला दिया है। इस बयान में अमित शाह ने कहा था, ‘बंगाल के गांवों के लोगों क्या आपके गांव तक पैसा पहुंचता है? जोर से बताइए। क्या आपके गांव तक पैसा पहुंचता है? यह कहां चला जाता है? मोदी जी भेजते हैं। आखिर 3,59,000 करोड़ रुपया कहां चला गया? क्या यह भतीजे और सिंडिकेट को गिफ्ट कर दिया गया। या फिर तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।