नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम सदस्यों ने रिवासा में रेलवे ट्रैक के पास पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण किया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत युवा सामाजिक कार्यकर्ता संदीप भांडोर, मनोज मेघनवास, राजकुमार व रवि ने की। इस अवसर पर ममाज टीम सदस्य अनूप रिवासा, राजेश व स्टेशन मास्टर अशोक ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवित रहने के लिए भोजन जरूरी है उतना ही हमारे जीवन में पेड़ पौधे भी महत्व रखते हैं।
गर्मी का अधिक होना और बरसात का कम होना भी पेड़ पौधो की कमी का कारण : संदीप, रवि व पवन
उन्होंने कहा कि पेड़ मानव के सच्चे मित्र होते है आज के भौतिक युग में मानव अपने निजी स्वार्थो के कारण पेड़ो की अंधा धुंध कटाई कर रहा है जो पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है। संदीप, रवि व पवन ने कहा की गर्मी का अधिक होना और बरसात का कम होना भी पेड़ पौधो की कमी का कारण है।अगर हमने समय रहते पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ियों को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर उपायुक्त जयकिशन आभीर के मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल को अधिक से अधिक पौधे लगाकर कामयाब बनाना है। ऐसा तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर इसमें अपना सहयोग करेंगे।
गणमान्य लोग उपस्थित रहे
इंद्रपाल, सुनील ठेकेदार व विजय ने कहा की आज गांव में ट्री गार्ड सहित पंद्रह पौधे लगाये गये है तथा इनमे समय-समय पर खाद, दवाई और पानी का प्रबंध भी गांव के युवाओं द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा की हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये ताकि पर्यावरण संरक्षण किया जा सके। इस अवसर पर भूदेव शर्मा, पवन, विजय मिस्त्री, दीपक, इंदरपाल, रविंदर, बिनोद, टिंकू, हरजी, संदीप, अशोक, सुनील व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : लुटेरे जेल जाएंगे कमेरों का राज बनेगा – अभय चौटाला
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook