आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब की तरफ से सावण महीने के त्योहार तियां तीज की रकबा भवन में चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा व मंच की महिला विंग की प्रधान व पार्षद बरजिंदर कौर की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशेष तौर पर साहनेवाल की इंचार्ज कांग्रेसी नेता व पंजाब की प्रसिद्ध कलाकार सतविंदर बिट्टी ने शिरकत करते हुए अपनी हाजरी गिद्दा व बोलियां डालकर लगवाई। मंच की तरफ से सतविंदर बिट्टी व विनीत सिंगला को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा, सरंक्षण मलकीत सिंह दाखा, पंजाब प्रधान करनैल सिंह गिल, मंच की महिला विंग प्रधान व पार्षद बरजिंदर कौर, सतविंदर बिट्टी, निक्की रियात और इंद्रजीत कौर ने कहा कि सावन के त्योहार तियां तीज की का हमारे जीवन का अहम अंग है। उन्होंने कहा कि इन दिनों के दौरान हर शादीशुदा लड़की को अपने मायके आने का बहुत ही बेसबरी से इंतजार रहता है। भंगड़ा कलाकार रविंदर रंगूवाल ने एक से बढ़ कर एक बोली डाल कर प्रोग्राम में रंग भर दिए। इस समारोह में बीबी गुरमीत कौर सरपंच मंडियाणी, नीरू शर्मा, तरनजीत कौर, रिपू गिल, सर्बजीत कौर बराड़, दलजीत कौर, गगनदीप कौर, ज्योति, पूजा बावा, कर्मजीत कौर, दलजीत कौर, सवीना बेगम, अनु बाला, मनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर बराड़, गुरनाम कौर ग्रेवाल, राजविंदर कौर, कमलजीत कौर, गुरमीत कौर, मनप्रीत कौर, नीलम रिंपी जौहर, सिमरन, मोना, मधू, वीना व गुरमीत कौर आहूलवालिया भी मौजद रहीं।