• यूजीसी ने उपलब्ध कराया मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर

Aaj Samaj (आज समाज),  Malviya Mission Teachers Training Center, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने अपनी उपलब्धियों में बढ़ोत्तरी करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर को प्राप्त किया है। इस सेंटर के माध्यम के द्वारा देश भर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु स्वयं को तैयार कर सकें।

इस केंद्र से प्रशिक्षित शिक्षक अपने दस्तावेजों को करियर प्रोन्नति योजना (सीएएस) के लिए भी प्रस्तुत करने हेतु योग्य होंगे। इसके लिए पूरे साल विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। जिसमें लघु अवधि की कार्यशालाओं से लेकर फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम, इंडक्शन प्रोग्राम और पुनश्चर्या कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केंद्र आस-पास के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए लाभकारी होने के साथ ही देश भर के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा। इस नये केंद्र के द्वारा विश्वविद्यालय की कार्यक्षमता और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मालवीय मिशन टीचर्स सेंटर के समन्वयक प्रो. प्रमोद कुमार बताया कि केंद्र द्वारा ‘होलिस्टिक एंड मल्टीडिस्प्लीनरी एजूकेशन’ विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19-28 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जायेगा। जिस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में आवेदन http://mmc.ugc.ac.in/login.index के माध्यम से किया जा सकता है।

यह भी पढ़े  : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

यह भी पढ़े  : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान

Connect With Us: Twitter Facebook