Malvinder-Shivinder Singh of Ranbaxy goes to 4 days police custody: रैनबैक्सी के मलविंदर-शिविंदर सिंह गए 4 दिन की पुलिस हिरासत में

0
247

नई दिल्ली। दिल्ली कोर्ट ने आज शुक्रवार को रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर सिंह, मलविंदर सिंह और अन्य तीन को धोखाधड़ी के मामले में 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग  ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया था। इसके अलावा रेलिगेयर के पूर्व एमडी सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और सुनील सक्सेना को हिरासत में लिया। वहीं, शिविंदर सिंह के भाई मलविंदर सिंह को कल देर रात गिरफ्तार किया गया। इन सभी लोगों पर रेलिगेयर एंटरप्राइज को 2,397 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। एफआईआर में कहा गया है कि इनका रेलिगेयर पर पूरा नियंत्रण था और इन्होंने कंपनी को आर्थिक तौर पर कमजोर किया।