Mallikarjun Kharge ने किया नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान, शशि थरूर व सचिन पायलट को भी मिली जगह

0
289
Mallikarjun Kharge
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Aaj Samaj (आज समाज), Mallikarjun Kharge, नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) का ऐलान किया। कमेटी में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा नई सीडब्ल्यूसी की सूची में आनंद शर्मा, आनंद शर्मा और खड़गे के ख्लिाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर समेत जी-23 के कई ऐसे नेताओं को जगह मिली है जो कांग्रेस आलाकमान के कई निर्णयों से नाराज चल रहे थे।

  • हाईकमान से नाखुश जी-23 गुट के नेता भी शामिल
  • मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से भी सदस्य सूची में शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कमेटी में बरकरार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। वहीं मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू और राजस्थान के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी इस सूची में जगह मिली है। तीनों राज्यों में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं। इनके अलावा अजय माकन, अशोकराव चव्हाण, कुमारी शैलजा,अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला को भी सूची में जगह दी गई है।

सीडब्ल्यूसी में कुल 84 नाम

सीडब्ल्यूसी में कुल 84 नाम हैं। इनमें सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं। स्थायी आमंत्रित सदस्यों में वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेनिन्नथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, के राजू, मीनाक्षी नटराजन, सुदीप रॉय बर्मन समेत कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे ने 23 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी को भंग कर दिया था और उसकी जगह एक 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था। पहले खड़गे सोनिया गांधी द्वारा गठित कमेटी में काम कर रहे थे। अब सीडब्ल्यूसी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

टॉप एग्जीक्यूटिव बॉडी है सीडब्ल्यूसी

कांग्रेस में सीडब्ल्यूसी टॉप एग्जीक्यूटिव बॉडी है। इसका गठन दिसंबर 1920 में कांग्रेस के नागपुर सेशन के दौरान किया गया था। इसकी अध्यक्षता सी विजयराघवाचार्य ने की थी। पार्टी के संविधान के नियमों की व्याख्या और लागू करने का अंतिम अधिकार सीडब्ल्यूसी के पास ही है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook