इशिका ठाकुर, पिहोवा:
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। जिसकी की गहनता से जांच की जा रही है लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही प्रदेश भर में खाप पंचायतों तथा राजनीतिक दलों द्वारा विरोध करना शुरू हो गया तथा खेल मंत्री संदीप सिंह को जांच के चलते बर्खास्त करने की मांग उठने लगी।विवादों में घिरे खेल मंत्री संदीप सिंह ने आज पिहोवा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।
कार्यकर्ताओं में महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थी शामिल
जिसका विरोध करने की घोषणा आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल, सामाजिक संस्थाओं और हरियाणा की खापों द्वारा पहले ही की गई थी।
प्रदेशभर की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा खाप पंचायतों के विरोध को देखते हुए पेहोवा मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से पहले कार्यक्रम स्थल के सभी रास्तों पर बेरीगेट लगाकर रास्ते बंद कर दिए ताकि कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम में जाकर विरोध न कर पाए। वहीं ज़ब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री संदीप सिंह के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे तो उनको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल थी जिन्हें भी पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा की गई जबरदस्त घेराबंदी के बावजूद एक महिला दुहन है और वह महिला नारनौंद हिसार के पेटवाड़ गाँव की रहने वाली है। सोनिया दुहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( विद्यार्थी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष है तथा दुहन खाप से भी जुड़ी हुई है।
महिला के हाथ पांव पकड़कर उसे घसीटते हुए कार्यक्रम स्थल से हटा दिया
सोनिया दुहन पुलिस की घेराबंदी तोड़कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गई और मंत्री संदीप सिंह का विरोध करना शुरू कर दिया। खेल मंत्री संदीप सिंह के विरोध को देखते हुए पुलिस सकते में आ गई और आनन-फानन मौके पर मौजूद पुरुष पुलिसकर्मियों ने कानून को ताक पर रखते हुए महिला को बड़े ही अभद्र तरीके से पकड़ लिया तथा महिला के हाथ पांव पकड़कर उसे घसीटते हुए कार्यक्रम स्थल से हटा दिया। यह सब करते हुए पुरुष पुलिसकर्मी ये भूल गए कि किसी भी महिला को हिरासत में लेने के लिए महिला पुलिस कर्मियों का होना लाजमी होता है।
घटनाक्रम के उपरांत
महिला ने अपने साथियों के साथ थाने के बाहर ही अपना धरना शुरू कर दिया
पुलिस के द्वारा महिला को हिरासत में लेते हुए पिहोवा सिटी पुलिस थाने में ले जाया गया है। खेल मंत्री संदीप सिंह के ध्वजारोहण के दौरान विरोध करने वाली महिला सोनिया दुहन को जब हिरासत में लेकर थाने लाया गया तब महिला के सहयोगी भी वहां पर पहुंचे और थाने के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिसके चलते पुलिस ने महिला को रिहा कर दिया जिसके बाद महिला ने अपने साथियों के साथ थाने के बाहर ही अपना धरना शुरू कर दिया।
धरने पर बैठी महिला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री संदीप सिंह को शर्म आनी चाहिए कि सदीप सिंह पर इतने गंभीर आरोपों के चलते गणतंत्र दिवस जैसे बड़े पर्व पर वह तिरंगा फहराने के लिए पहुंच गए। महिला ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जिस पर महिला कोच की इज्जत पर हाथ डालने का आरोप है ऐसे व्यक्ति को तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वह विरोध कर रही थी तब संदीप सिंह के साथियों ने उनके साथ अभद्रता की और उनकी शाल उतार दी। जिनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगी और यह लड़ाई अब एक बड़ी लड़ाई हो चुकी है। जिसमें हरियाणा की सभी खाप का सहयोग लिया जाएगा और हरियाणा की हर बेटी को इस लड़ाई में उनका साथ देने के लिए कहेंगी। क्योंकि बीजेपी सरकार में महिलाओं पर काफी अत्याचार हो रहे हैं। जहां महिला कोच के साथ संदीप सिंह ने घिनौनी हरकत की है तथा महिला रेसलर खिलाड़ी भी सरकार के नुमाइंदों पर आरोप लगा रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि इस सरकार ने बहू बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने का काम कर रही है। संदीप सिंह को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में मंत्री संदीप सिंह का कहीं पर भी कोई कार्यक्रम हुआ तो उनका बहुत बड़ा विरोध किया जाएगा।
सोनिया दुहन एनसीपी पार्टी से जुड़ी हुई है । और एनसीपी पार्टी की एक बड़ी कार्यकर्त्ता है। 2019 में जब बीजेपी पार्टी ने एनसीपी के चार विधायक गुरुग्राम में एक होटल में रखे थे उसमें भी सोनिया दुहन ने अहम भूमिका निभाई थी। यहां से चार विधायकों को सोनिया दुहन के द्वारा ले जाया गया और बीजेपी की ढाई दिन की सरकार को गिराने में अहम योगदान दिया । जब एकनाथ शिंदे वाला प्रकरण हुआ था उस समय भी वह गोवा गई थी वहां पर भी बीजेपी के द्वारा इनके ऊपर एफ आई आर दर्ज करवा दी गई थी । उन्होंने कहा कि आज उनके साथ विरोध करते हुए संदीप सिंह के सहयोगियों ने अभद्रता की है अपने साथियों से चला करके उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन का अहम फैसला शुगर मिलों को किया जाएगा शुरू
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस
ये भी पढ़ें : ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील
ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस