Aaj Samaj (आज समाज), Malaysia News, कुआलालंपुर: मलेशिया में ट्रेनिंग के दौरान सेना के दो हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गए और हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मलेशियाई नौसेना के अनुसार हादसा लुमुट स्थित रॉयल मलेशियाई नेवी स्टेडियम (आरएमएन) में उस समय हुआ जब वहां नौसेना के वार्षिक कार्यक्रम की रिहर्सल चल रही थी। दोनों हेलीकॉटरों में चालक दल के 10 सदस्य थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी की मौत हो गई है।

सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि आरएमएन नेवी नौसना का बेस है और यहां आगामी उत्सव कार्यक्रम के लिए रिहर्सल चल रही थी। सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया है।

जमीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे का रोटर काट दिया

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित फुटेज के मुताबिक, दोनों हेलिकॉप्टरों के जमीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे हेलिकॉप्टर के रोटर को काट दिया। माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों में से एक, एचओएम एम 503-3, जिसमें सात लोग सवार थे, एक रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है। अन्य तीन पीड़ितों को ले जा रही एक फेनेक एम502-6, पास के एक स्विमिंग पूल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दमकल व बचाव विभाग ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार 09:50 बजे (02:10 दुर्घटना की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें:

PM Modi On Lord Mahavir Nirvana Festival: भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपरा में वैश्विक संकटों का समाधान

Connect With Us : Twitter Facebook