Sexual Harassment Allegations against Filmmakers & Actors, (आज समाज), चेन्नई: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकर और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की परतें लगातार खुलती जा रही हैं। हाल ही में जब से जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, तब से एक्ट्रेसेज लगातार खुलासे कर रही हैं कि किस तरह इंडस्ट्री में उनके साथ यौन उत्पीड़न हो चुका है। अब तक 10 से ज्यादा ऐसी एक्ट्रेसेज सामने आ चुकी हैं जिन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

रंजीत पर बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा भी लगा चुकी हैं आरोप

फिल्ममेकर रंजीत भी इस मामले में गंभीर आरोप झेल रहे हैं और अब उनकी मुश्किलें एक मेल एक्टर ने बढ़ा दी हैं। इससे पहले उन पर बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं। मेल एक्टर ने रंजीत पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।

आडिशन देने के बहाने होटल में बुलाया : एक्टर

एक रिपोर्ट मुताबिक, पीड़ित एक्टर ने बताया कि रंजीत ने उसे आॅडिशन देने के बहाने बेंगलुरु के एक होटल में बुलाया था। लेकिन, वहां आॅडिशन लेने के बजाय उसके साथ मारपीट की गई और उसे मोलेस्ट किया गया। रंजीत ने उसे अपने सारे कपड़े उतारने के लिए कहा और फिर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित को पहले लगा कि उसे आॅडिशन के लिए बुलाया गया है, पर बाद में उसे सारी स्थिति का एहसास हुआ।

रंजीत ने मुझे नेकेड खड़े होने के लिए कहा : पीड़ित

पीड़ित एक्टर ने यह भी दावा किया है कि घटना के अगले दिन रंजीत ने उसे चुप रहने के लिए पैसे भी आॅफर किए थे। उसने दावा किया, जब रंजीत ने मुझे नेकेड खड़े होने के लिए कहा, तो वह एक एक्ट्रेस से बात कर रहा था। मैंने पहले ही उस एक्ट्रेस का नाम बता दिया है- रेवती। पीड़ित एक्टर ने कहा, रंजीत ने मुझे बताया कि यह रेवती थी। मुझे नहीं पता कि रंजीत और रेवती के बीच कोई रिश्ता है या नहीं, पर रंजीत ने मेरी तस्वीरें लीं और उन्हें भेज दीं।

एक्ट्रेस श्रीलेखा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस हफ्ते की शुरूआत में, रंजीत के खिलाफ उनकी 2009 की फिल्म पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकथिंते कथा के आॅडिशन के दौरान एक बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा के साथ यौन उत्पीड़न करने के लिए एक और एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद हाल ही में केरल पुलिस ने एक एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर फिल्म रंजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच टीम ने शुक्रवार को शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया।