Malayalam Film Industry:  एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट माला पार्वती ने भी लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

0
218
Malayalam Film Industry  एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट माला पार्वती ने भी लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
Malayalam Film Industry : एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट माला पार्वती ने भी लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

Malayalam Film Industry Update News. (आज समाज), चेन्नर्ई/मुंबई: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को लेकर न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद अब एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट माला पार्वती ने भी कई अभिनेता और फिल्म निदेशकों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि किस तरह से उनका सामना यौन शोषण करने वालों के साथ हुआ।

10 से ज्यादा ऐसी एक्ट्रेसेज आ चुकी हैं सामने

बता दें कि हाल ही में जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद न केवल केरल व मलयालम फिल्म उद्योग, बल्कि पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है। अब तक 10 से ज्यादा ऐसी एक्ट्रेसेज सामने आ चुकी हैं जिन्होंने इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। माला पार्वती ने एक साक्षात्कार में कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान हुए पीड़ादायक पलों को याद करते हुए बताया कि उन्हें भी कई बार यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। वह इससे गुस्सा होती थीं और मानसिक तौर पर अपसेट भी रहती थीं।

नित्या मेनन स्टारर फिल्म ‘अपूर्वरागम’ का जिक्र

माला  पार्वती ने नित्या मेनन स्टारर साल 2010 की फिल्म ‘अपूर्वरागम’ की शूटिंग के दौरान हुए किस्से का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘फिल्म’ में एक सीन था जिसमें नैन्सी (नित्या मेनन), जो फिल्म में मेरी बेटी थी, मेरे आस-पास दौड़ रही थी और मेरी साड़ी खींच रही थी। मेरे पति की भूमिका निभाने वाले एक्टर को नैन्सी को मस्ती से छूना था। शॉट के दौरान, उसने नैन्सी को छूने के लिए अपना राइट हाथ आगे बढ़ाया, पर अपने बाएं हाथ से उसने मुझे जोर से छुआ। उस समय मुझे तेज दर्द महसूस हुआ, लेकिन मैं रिएक्ट नहीं कर सकती थीं। डायरेक्टर सिबी मलयिल ने बाद में बिना हाथ छूने वाले सीन के साथ शूट किया।

शिकायत की, तो काम भी नहीं मिला

माला पावर्ती ने कहा, उस आदमी को पता था कि उसने क्या किया है। अगले दिन, उसके साथ एक लंबा सीन करना था और मैं गुस्से में थी। मानसिक रूप से मैं इतनी परेशान थी कि जब भी वह अपने डायलॉग बोलने के लिए मेरे सामने आता था, तो मैं बस उसे घूर कर देखती थी। केवल उसे घूरने के कारण एक सीन के लिए 16 टेक लेने पड़े थे। इस घटना से वह इतनी दुखी हुईं कि कई महीनों तक काम नहीं किया। शिकायत की, तो काम भी नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि पति ने सपोर्ट किया, तब जाकर उन्होंने इंडस्ट्री में दौबारा पैर जमाने शुरू किए।