आज समाज डिजिटल, (Malayalam Actress Subi Suresh): साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दिन से एक के बाद एक, कई सेलेब्स की अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। अब लोकप्रिय मलायलम अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट सुबी सुरेश का निधन हो गया है। वह महज 41 वर्ष की थीं और जानकारी के अनुसार कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं। सुबी सुरेश के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है। हाल ही में एसके भगवान और मयिलसामी के अलावा जूनियर एनटीआर के कजन तारक रत्न की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें : ‘तारे जमीं पर’ दिखने वाली और मशहूर सेलिब्रिटी पेंटर रहीं ललिता लाजमी का 90 साल में निधन
लाखों की संख्या में हैं सुबी सुरेश के फैंस
सुबी सुरेश अपनी चुलबुली भूमिकाओं और डायलॉग डिलीवरी के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध थीं। उन्होंने छोटे से बड़े पर्दे तक अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों का दिल जीता है। सुबी के फैंस लाखों की संख्या में हैंं। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी अभिनेत्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। वर्षों पहले ‘कोचीन कलाभवन मंडली’ में एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपने करियर की शरुआत करते हुए सुबी ने धीरे-धीरे मंच पर और टेलीविजन पर अपनी जगह बनाई थी।
टीवी होस्ट के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया
अभिनेत्री अलग-अलग टेलीविजन चैनलों द्वारा आयोजित लाइव स्टेज शोज का एक अटूट हिस्सा बन गई थीं। ‘सिनेमाला’ शो में सुबी ने अलग-अलग अंदाज में धमाल मचा कर दर्शकों का दिल बखूबी जीता था। टीवी होस्ट होने के साथ-साथ सुबी ने फिल्मों में भी काम किया। अभिनेत्री ने अपने छोटे से करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया था।
इस फरवरी में आठ सेलिब्रिटी कह गए दुनिया को अलविदा
फरवरी 2023 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अब तक आठ सेलिब्रिटीइस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इनमें के विश्वनाथ, तारक रत्न, वाणी जयराम, टीपी गजेंद्रन, मयिलसामी, एसके भगवान, फिल्म एडिटर श्री जीजी कृष्ण राव और अब सुबी सुरेश का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक व क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने की शादी, कपल आज लेगा सात फेरे