दिल का दौरा पड़ने से मलयालम अभिनेत्री चित्रा का निधन 

0
569
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
मनोरंजन जगत की प्रसिद्ध अदाकारा चित्रा का 21 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 56 वर्ष की थी।  बताया गया है कि चित्रा ने अपने घर में ही अंतिम सांस ली। मलयालम अभिनेत्री चित्रा ने अपने करियर में करीब 100 से ज्यादा दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया था। उनके निधन ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को गहरी क्षति पहुंचाई है। वहीं इस दुख:द खबर के सामने आने के बाद से दक्षिण भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। चित्रा को निर्देशक केएस रविकुमार की चेरन पांडियान और पांडियाराजन की ‘गोपाला गोपाला’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। नेल्लनई विज्ञापन के वायरल होने के बाद उन्हें नेल्लनई चित्रा नाम दिया गया था। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में दमदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता था।