आज समाज, नई दिल्ली: Malaika Arora Cryptic Post: बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फैशन स्टेटमेंट या हॉट जिम लुक नहीं, बल्कि उनका एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट है। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंस्टा पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- उम्र के साथ लोग शांति को तरजीह देने लगते हैं। जहां सम्मान नहीं होता, वहां दूरी बना लेना ही बेहतर होता है। इस बयान को एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से जोड़ा जा रहा है। चलिए आइए देखते है पूरा क्रिप्टिक पोस्ट…

जहां इज्जत नहीं, वहां दूरी बना लेना ही बेहतर

मलाइका ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा: “जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम शांति को अहमियत देने लगते हैं… और जहां इज्जत नहीं, वहां दूरी बना लेना ही बेहतर होता है।” उनके इस पोस्ट को फैंस अर्जुन कपूर से हाल ही में हुए ब्रेकअप से जोड़कर देख रहे हैं। पोस्ट में भले ही किसी का नाम नहीं लिया गया हो, लेकिन बातों में जो भाव थे, उन्होंने सब कुछ कह दिया।

फैंस ने किये ये कमेंट

जैसे ही मलाइका का पोस्ट सामने आया, Reddit और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हलचल मच गई। किसी ने उनके फैसले की तारीफ की, तो किसी ने उनके बयान को “टीनेज बिहेवियर” करार दिया। एक यूजर ने लिखा – “हमने सोचा था ये कपल एंडगेम होगा, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंज़ूर था।” दूसरे ने कहा – “मलाइका ने सही कहा, खुद की शांति सबसे जरूरी है।”

अर्जुन कपूर पहले ही कर चुके हैं कन्फर्म

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर ने कुछ समय पहले ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान अपने सिंगल स्टेटस की पुष्टि की थी। हालांकि उन्होंने ब्रेकअप की कोई वजह नहीं बताई, लेकिन उनका बयान इतना साफ था कि लोग समझ गए कि अर्जुन और मलाइका अब साथ नहीं हैं।

साल 2018 से रिलेशनशिप में रहे

साल 2018 से रिलेशनशिप में रहे अर्जुन और मलाइका की जोड़ी को फैंस ने हमेशा एक स्टाइलिश और मजबूत कपल के तौर पर देखा। लेकिन जैसा कि कहते हैं – हर कहानी का अंत सुखद नहीं होता। अब दोनों सितारे अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और मलाइका का लेटेस्ट पोस्ट साफ बताता है कि कभी-कभी खुद की शांति और इज्जत के लिए दूरी बना लेना ही सबसे बेहतर होता है।

मलाइका ने इंटरव्यू में दी थी भावुक प्रतिक्रिया

मलाइका ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते और निजी जिंदगी पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा: “मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिकली डिस्कस करना पसंद नहीं करती। अर्जुन ने जो कहा, वो उनका नजरिया है। पिछले साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा, लेकिन अब मैं नई शुरुआत के लिए तैयार हूं।”