Malaika-Arjun Relationship: जानें क्यों सोशल मीडिया यूजर्स कहे रहे मलाइका-अर्जुन के रिश्ते खत्म होने की बात

0
198
Malaika-Arjun Relationship जानें क्यों सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका व अर्जुन के रिश्ते खत्म होने की बात कहे रहे
Malaika-Arjun Relationship : जानें क्यों सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका व अर्जुन के रिश्ते खत्म होने की बात कहे रहे

Bollywood Malaika Arora and Arjun Kapoor, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के हालिया वीडियो से एक बार फिर सच लगने लगा है कि दोनों के बीच अब वो प्यार नहीं रहा है। बीते कई महीने से मलाइका व अर्जुन के बीच ब्रेकअप की अफवाहें आ रही हैं और इस बीच दोनों पहली बार एक इवेंट में पहुंचे, पर उनके बीच की दूरी बहुत थी जिससे लोग समझ गए कि अब वे एक-दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर कर रहे हैं।

ब्रेकअप पर अब तक खुलकर नहीं बोला कपल

मलाइका और अर्जुन ने हालांकि अब तक अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर कोई बात नहीं की है, पर लगातार बिगड़े रिश्ते की खबरों के बीच दोनों क्रिप्टिक पोस्ट लगातार शेयर कर संकेत दे रहे हैं कि कुछ तो मामला गड़बड़ है। हाल ही में मलाइका व अर्जुन दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच की दूरियां साफ-साफ बहुत कुछ कर रही थीं।

पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया वीडियो

पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसके बाद मलाइका व अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। दोनों पहले हर इवेंट में साथ पहुंचते और साथ बैठते थे, लेकिन इस बार वे न केवल एक-दूसरे दूर-दूर बैठे, बल्कि दूर-दूर बैठकर उन्होंने एक-दूसरे की अनदेखी भी की। वीडियो में यह साफ दिख रहा है।

पूरी तरह इग्नोर कर आगे बढ़ीं मलाइका

वीडियो में दिख रहा है कि एक फैन अर्जुन के साथ सेल्फी ले रहा होता है, तभी पीछे से मलाइका गुजरती हैं। अर्जुन उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन, मलाइका एक्टर को पूरी तरह इग्नोर कर आगे बढ़ गईं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब फैंस को दोनों के ब्रेकअप की खबरें पक्की लगने लगी हैं।

बातचीत की कमी, दूरी ब्रेकअप के स्पष्ट संकेत

वीडियो देख कई लोग कई लोग मान रहे हैं कि बातचीत की कमी और उनके बीच स्पष्ट दूरी ब्रेकअप के स्पष्ट संकेत हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह कपल कार्यक्रम स्थल से एक साथ निकला था या कार्यक्रम के दौरान किसी भी समय बातचीत की थी। एक यूजर ने कॉमेंट किया, लगता है दोनों के बीच चीजें खत्म हो गई हैं.ह्ण एक अन्य ने लिखा, इसका मतलब है कि उनका ब्रेकअप हो गया है। तीसरे यूजर ने कहा, वे पहले से ही अपने जीवन में बहुत कुछ झेल रहे हैं।