Malaika-Arjun आमने-सामने! ब्रेकअप के बाद स्टेज पर दिखी तकरार, Arjun बोले – “बोलती बंद हो गई”  

0
149
Malaika-Arjun आमने-सामने! ब्रेकअप के बाद स्टेज पर दिखी तकरार, Arjun बोले – “बोलती बंद हो गई”  

Malaika-Arjun: बॉलीवुड के एक्स-कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का आमना-सामना इंडियाज बेस्ट डांसर Vs सुपर डांसर के मंच पर हुआ, और इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

Malaika के डांस पर Arjun हुए क्लीन बोल्ड 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

स्टेज पर मलाइका अरोड़ा अपनी हॉट और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस देती नजर आईं, और सामने बैठे अर्जुन कपूर बस ताकते ही रह गए। मलाइका के मूव्स पर अर्जुन की नजरें हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं, और उन्होंने खुद कहा –”सालों से मेरी बोलती बंद है, और अभी भी चुप ही रहना चाहता हूं।”

सोनी टीवी ने इस मजेदार मोमेंट को शेयर करते हुए लिखा –“जब मलाइका स्टेज पर आती हैं, तो हम सबकी बोलती बंद हो जाती है।”

ऑन-स्टेज ‘तकरार’ या पुरानी Chemistry?

मलाइका और अर्जुन के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली—अर्जुन (मजाक में): “इतनी कॉम्पिटिटिव हो रही हो, कोई ट्रॉफी मिलने वाली है क्या?”मलाइका (मजेदार अंदाज में): “नथिंग… आगे बढ़ो!” अर्जुन: “अच्छा है, मैं बोलती बंद कर देता हूं।”

ब्रेकअप के बाद पहली बार ऐसी बॉन्डिंग 

अर्जुन और मलाइका के अलग होने के बाद, यह पहली बार था जब दोनों इतने मजेदार अंदाज में एक साथ नजर आए। उनकी ऑन-स्क्रीन बातचीत देखकर फैंस क्रेज़ी हो गए और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई—”ब्रेकअप के बाद भी इतना प्यार? कुछ गड़बड़ है!” “अर्जुन भाई, मलाइका को देखने का पुराना अंदाज अब भी वैसा ही है!””दोनों फिर से पैचअप कर लो यार।”

मलाइका-अर्जुन का रिश्ता फिर सुर्खियों में 

एक वक्त पर बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल रहे अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप भी खूब चर्चा में रहा था, लेकिन इस शो पर उनकी बॉन्डिंग ने फैंस को फिर से ‘कुछ तो है’ सोचने पर मजबूर कर दिया।