आज समाज डिजिटल, अंबाला (Makkhan Singh Labaana Arrested) : हरियाणा के अम्बाला में जिला परिषद के चेयरमैन व उपचेयरमैन पद के रविवार को होने वाले चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता मक्खन सिंह को कबूतरबाजी के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले लबाना ने वीडियो वायरल कर बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
बता दें कि कल 25 दिसम्बर रविवार को अंबाला जिला परिषद के चेयरमैन व उपचेयरमैन पद के लिए चुनाव है। आम आदमी पार्टी के पार्षद मक्खन सिंह लबाना आप की तरफ से चेयरमैन पद के भी दावेदार हैं। लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी खुद लबाना ने शनिवार को हिरासत में जाने से पहले अपने कमरे से वीडियो बनाकर दी।
लबाना ने कहा कि भाजपा की सरकार ने षडयंत्र रचकर अंबाला कैंट थाना प्रभारी व सीआईए टू के इंचार्ज को गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया है। वीडिया में लबाना ने अपने कार्यकर्ताओं से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि हुलड़-हल्ला नहीं करना। अगर कोई पार्टी की तरफ से मीटिंग भी होती है तो शांति पूर्वक जाना है और कोई प्रदर्शन करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से करना है।
उधर, इस मामले के बाद आम आदमी पार्टी की नेता और उत्तरी हरियाणा की संयोजक चित्रा सरवारा ने भी वीडियो वायरल कर जिला परिषद के चुनाव में भाजपा की करारी हार होने पर षडयंत्र रचने की बात कहीं और सरकार के सवाल भी खड़े किए। अब आप पार्टी लबाना को हिरासत में लेने का विरोध करने की रूपरेखा तैयार कर रही है।
बता दें कि मक्खन सिंह लबाना भाजपा का दामन छोड़कर आप में शामिल हुए थे और वार्ड नंबर 9 से 5 हजार 59 वोट लेकर जीत हासिल की थी। 23 अक्तूबर को भी लबाना को जान से मारने की धमकी मिली थी कि चुनाव से पीछे हट जाए नहीं तो जान से मार देंगे।
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन