Punjab News : डेयरी व्यवसाय को कर रहे प्रफुल्लित : गुरमीत सिंह

0
106
Punjab News : डेयरी व्यवसाय को कर रहे प्रफुल्लित : गुरमीत सिंह
Punjab News : डेयरी व्यवसाय को कर रहे प्रफुल्लित : गुरमीत सिंह

कहा, 11.81 करोड़ की लागत से फ्रोजन सेक्स्ड सीमन की 1.75 लाख खुराकें खरीदीं

पशुपालन विभाग ने लंपी स्किन और मुंह-खुर की बीमारी से बचाव के लिए सभी पशुधन का किया टीकाकरण

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब में डेयरी व्यवसाय को प्रफुल्लित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए उन्हें सहायक धंधे अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में पशु नस्ल सुधार के लिए 11.81 करोड़ रुपये की लागत से फ्रोजन सेक्स्ड सीमन (केवल बकरियों/भेड़ों के लिए) की 1,75,000 खुराकें खरीदी गई हैं।

उन्होंने कहा कि बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 326 नए वेटरनरी अफसर, 538 वेटरनरी इंस्पेक्टर और 59 ग्रुप सी की नियुक्तियां की गई हैं, और 405 अन्य वेटरनरी अफसरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। राज्य में पालतू जानवरों और पशुओं की सेहत एवं तंदुरुस्ती को यकीनी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिको में इंडोर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

1.85 करोड़ रुपए किए जारी

पशु पालन मंत्री ने बताया कि वेटरनरी संस्थाओं में सुविधाओं के विस्तार के लिए 1.85 करोड़ रुपये से अधिक का फंड उपलब्ध कराया गया है, और पटियाला, अमृतसर, बठिंडा, संगरूर, गुरदासपुर और लुधियाना के वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में जल्द ही इनडोर सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन पॉलीक्लिनिकों में पालतू जानवरों और पशुओं के लिए कई इनडोर सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें गंभीर बीमारियों का इलाज, सर्जरी, सर्जरी पश्चात देखभाल, लैब टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मां-बेटे की हत्या से सनसनी

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल की हालत चिंताजनक