कई लोगों ने भेजा लीगल नोटिस, बयान से एक बड़े वर्ग में गुस्से की लहर

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अपने चरम पर है। ज्ञात रहे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले सभी पार्टी के नेता खूब प्रचार कर रहे हैं। इसी चुनाव प्रचार में कई सारे नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे हैं। पहले जहां भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कई बार आपत्तिजनक बयान दिए थे वहीं बीते रोज प्रवेश वर्मा के एक बयान ने भी उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।

दरअसल नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को कई लोगों ने लीगल नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाबियों पर दिए बयान के मामले में परवेश वर्मा को लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसमें उन्होंने पंजाब नंबर की गाड़ी सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। इससे पहले प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को 100 करोड़ रुपये मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था।

भगवंत मान ने जताई थी प्रवेश वर्मा के बयान पर आपत्ति

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां हर राज्य से लोग आते हैं। हर प्रदेश के नंबर की गाड़ियां चलती हैं। किसी भी राज्य के नंबर की गाड़ियां देश के किसी भी हिस्से में जा सकती हैं, इस पर कोई रोक टोक नहीं है। भाजपा नेता का बयान बेहद चिंताजनक और पंजाबियों के लिए अपमानजनक है। मान ने कहा कि भाजपा नेता पंजाब के नंबर की गाड़ियों को चिह्नित करके कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां क्यों घूम रही हैं। वे ऐसे कह रहे हैं जैसे पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। ये मेरे और देश के हर पंजाबी के लिए बेहद अपमानजनक है। आज हर पंजाबी बेहद पीड़ा और अपमान महसूस कर रहा है।

वर्मा ने केजरीवाल और मान पर ठोका मानहानि का दावा

प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का दावा किया है। इसके लिए वर्मा ने दोनों नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। भाजपा नेता का कहना है कि आप के दोनों नेताओं ने उनके खिलाफ झूठे और बेबुनियाद बयान दिए हैं। इससे चुनाव के दौरान उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में मार्च जैसी गर्मी, मौसम के यू टर्न से हर कोई परेशान

ये भी पढ़ें : Delhi News : आप अब रोजगार पर करेगी फोकस : केजरीवाल