Panipat News: महिलाओं के कपड़े पहनकर वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा

0
299
महिलाओं के कपड़े पहनकर वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा
Panipat News: महिलाओं के कपड़े पहनकर वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा

वीडियो बना रहे युवक की दुकानदारों ने की पिटाई
Panipat News (आज समाज) पानीपत: सोशल मीडिया पर व्यू बढ़ाने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर एक युवक को रील बनाना महंगा पड़ गया। बीच मार्केट में रील बना रहे युवक को पहले तो दुकानदारों ने रील नहीं बनाने के लिए समझाया और जब वह नहीं रील बनाने से नहीं हटा दो दुकानदारों ने पकड़कर युवक की धुनाई कर डाली। युवक को रील बनाते पीटता देख मार्केट में लोगों की भीड़ लग गई। दुकानदारों का कहना है कि उक्त युवक महिलाओं के कपड़े पहन कर अपने साथी सहित वीडियो बना रहा था।

युवक अश्लील डांस कर रहा थ। जिससे मार्केट में सामान लेने आने वाली महिलाएं भी उक्त युवक को देखकर असहज महसूस कर रही थी। फिलहाल तो दुकानदारों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। दुकानदारें ने युवक को समझाया की इस तरह की वीडियो बनाना हमारी सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है। हमारा फर्ज है की हम समाज में अच्छा संदेश दें न की अश्लीलता फैलाने का।

फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद

युवक से जब दुकानदारों ने पूछा की वह इस तरह की वीडियो क्यों बनाता है तो युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसके जीतने भी फॉलोअर्स है सबको उसकी वीडियो पंसद आती है। अपने फॉलोअर्स के लिए वह इस तरह की वीडियो बनाता है। वीडियो पर लाइक्स बढ़ने से उसे आमदनी होती है।

ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान