Makhan Singh Taharpuri Passed Away
आज समाज डिजिटल, नवांशहर :
Makhan Singh Taharpuri Passed Away : बंगा विधानसभा रिजर्व से शिरोमणि अकाली दल मान के उम्मीदवार मक्खन सिंह ताहरापुरी का आज देर शाम संक्षेप बीमारी उपरान्त देहांत हो गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे तथा उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दिवंगत मक्खन सिंह ताहरपुरी करीब 52 वर्ष के थे।
Read Also : Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू
शिरोमणि अकाली दल मान के जिलाध्यक्ष व किसान विंग के नेता रहे
शिरोमणि अकाली दल मान के जिलाध्यक्ष के अलावा किसान विंग के भी नेता रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल मान के साथ जुड़ने से पहले वह वामपंथी समर्थक रहे हैं। गरीब लोगों के हित के लिए उन्होंने पंजाब अनुसूचित जाति समाज फ्लाई परिषद का गठन किया हुआ था। अनुसूचित जाति तथा गैर किसानी मजदूरों द्वारा कॉर्पोरेटिव सोसायटी द्वारा उठाया गया 25हजार का कर्ज ब्याज समेत माफ करवाने के लिए उन्होंने पंजाब सरकार से संघर्ष किया तथा सफलता हासिल की।
Makhan Singh Taharpuri Passed Away
Read Also : नीलम यूनिवर्सिटी ने किया दो दिवसीय लीगल एड कैंप का आयोजन : Organized Legal Aid Camp
Read Also : आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से 155 वां राशन वितरण समारोह आयोजित : Ration Distribution Ceremony Organized