Make up remover : पार्टी के बाद मेकअप हटाने के लिए घर पर बना मेकअप रिमूवर

0
140

Make up remover: अक्सर पार्टी के बाद खूब थकान महसूस होती है, जिसके चलते अधिकतर लोग फेस क्लीजिंग मिस कर देते हैं। चेहरे पर मेकअप की लेयर्स को देर तक रखने से स्किन डैमेज का खतरा बना रहता है। दरअसल, केमिकल्स से भरपूर प्रोडक्टस स्किन पर रैशेज़ और रूखेपन का कारण बनने लगते हैं। ऐसे में मेकअप रिमूव करना बेहद ज़रूरी है। केमिकल्स से भरपूर मेकअप रिमूवर में अल्कोहल, प्रिजर्वेटिव्स और फ्रेगरेंस का प्रयोग किया जाता है जिससे त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। जानते हैं कुछ ऐेसे नेचुरल प्रोडक्टस जिससे मेकअप रिमूव करने में मिलती है मदद।

जानें होमेमेड नेचुरल मेकअप रिमूवर

1. बादाम का तेल और एलोवेरा जेल

विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इससे स्किन की डीप क्लीजिंग कर मॉइश्चराइज़ रखने में मदद मिलती है। वहीं एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को सॉफ्ट और नरिश रखने में मदद करते है। इसके प्रयोग से स्किन को हाइड्रेट रखकर नमी को रीस्टोर किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई

1 चम्मच बादाम के तेल में आधा चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब उसे चेहरे व गर्दन पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इससे स्किन पर मेकअप दूर करने के अलावा अतिरिक्त ऑयल की समस्या का रेगुलेट करने में भी मदद मिलती है। 1 से 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करने के बाद गीले तौलिए से चेहरे को क्लीन कर लें।

2. एवोकाडो ऑयल और गुलाब जल

विटामिन, फैटी एसिड और एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर एवोकाडो ऑयल स्किन (avocado oil for skin) को ग्लोइंग और यूथफुल बनाए रखने में मदद करता है। इससे स्किन पोर्स में मौजूद गंदगी को दूर करके स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। गुलाब जल स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है।

कैसे करें अप्लाई

क्लीजिंग के लिए 1 चम्मच एवोकाडो ऑयल लें। अब उसे डायल्यूट करने के लिए इसमें गुलाब जल मिलाएं और कॉटन की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें। 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद उसे क्लीन कर लें। इससे चेहरे के रंग और टैक्सचर में भी परिवर्तन नज़र आने लगता है।

3. नारियल का तेल और फिटकरी

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर फिटकरी एक्ने को पनपने से रोकती है। इससे स्किन इचिंग और दाग धब्बे कम होने लगते हैं। इसके अलावा बार बार होने वाली स्वैटिंग को कम करने में मददगार है। वहीं नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड की मात्रा स्किन की नमी और चमक को बनाए रखता है।

जानें कैसे करें अप्लाई

इसके लिए 1 चम्मच नारियल के तेल में आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को मिलाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन क्लीजिंग में मदद मिलती है और ओपन पोर्स की समस्या हल होने लगती है।

4. शिया बटर और खीरे का रस

त्वचा के रूखेपन को दूर करके उसे सॉफ्ट बनाए रखने के लिए शिया बटर बेहद फायदेमंद है। इससे स्किन क्लीजिंग में मदद मिलती है। इसके अलावा खीरे की मदद से त्वचा में नमी को लॉक रखा जा सकता है। दोनों को मिलाकर अप्लाई करने से आंखों में संक्रमण और ब्रेकआउट से राहत मिलती है।

कैसे करें अप्लाई

इसे अप्लाई करने के लिए 2 चम्मच खीरे के रस में 1 चम्मच शिया बटर को एड कर दें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें और फिर चेहरे को क्लीन कर लें। इसके बाद स्किन को फेसवॉश से क्लीन कर लें।