बिलासपुर : नव ज्ञान ज्योति स्कूल में रक्षा बंधन पर्व पर प्रतियोगिता आयोजित

0
690

चैहल, बिलासपुर :
शनिवार को नव ज्ञान ज्योति सी. से. स्कूल बिलासपुर में रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास पूवर्क मनाया गया। स्कूल की सभी कक्षा के छात्रों ने राखी बनाओं मंहदी लगाओं प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य संगीत कौर ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारें देश में सभी पर्व आपसी भाईचारें के साथ मिलकर मनाएं जाते है। मिलजुल कर पर्व मनाने से आपसी प्यार प्रेम भाईचारा बढ़ता है व युवा पीढी को अपनी सभ्यता व संस्कृति के बारे ज्ञान मिलता हैं।
राखी बनाओं प्रतियोगिता में केतन व सिमरन कक्षा 7वीं ने पहला स्थान, शगुन व समीक्षा कक्षा आठवीं ने दूसरा स्थान, कक्षा सातवी की माही व निधि तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी लगाओं प्रतियाेिगता में कक्षा 9वीं की तानिया व मनप्रीत ने पहला, कक्षा 11वीं की ईशु व पवनीत ने दूसरा स्थान, कक्षा 9वीं की तनु व मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गाजीपुर बार्डर से आए संयुक्त किसान मोर्चा प्रतिनिधि मंडल ने किसान महापंचायत स्थल अनाज मंडी बिलासपुर का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा। सोमवार तक शैड से अनाज का उठान ना हुआ तो एस.डी.एम कार्यलय पर शुरू होंगा अनिष्चत कालीन धरना, सुभाष गुर्जर।