आजादी के 75वें साल में कार्यक्रम से करेंगे लोगों को जागरूक Make People Aware

0
386
Make People Aware

संजीव कौशिक, रोहतक:
Make People Aware : आज हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग रामगोपाल कॉलोनी में स्थित ज्ञान विज्ञान केंद्र पर हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान डॉ. रणबीर सिंह दहिया ने की और संचालन राज्य सचिव प्रोफेसर प्रमोद गौरी ने किया।

लगाई जाएंगी कार्यशालाएं Make People Aware

इसमें सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने जिलों की कार्यकर्मों और सांगठनिक स्थिति की चर्चा की। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि आजादी के 75वें साल के अवसर पर सामाजिक न्याय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लोगों तक लेकर जाया जाएगा। इसके लिए सभी जिले जिला स्तर पर सामाजिक न्याय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर कार्यशाला का आयोजन करेंगे और जिन-जिन गांवों में ज्ञान विज्ञान समिति की इकाइयां है उन गांवों में भी सामाजिक न्याय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विषय पर सामूहिक चर्चा का आयोजन किया जाएगा।

Read More : Haryana Gyan Vigyan Samiti State Executive Meeting बैठक कर जिलों की कार्यकर्मो और सांगठनिक स्थिति बारे की चर्चा

7 अप्रैल को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम Make People Aware

साथ ही कार्यकारिणी में यह भी राय बनी की आगामी 7 अप्रैल  को स्वस्थ्य दिवस पर भी जिला स्तर पर प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। 12 अप्रैल को सफदर जयंती व 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को याद करते हुए तथा 14 अप्रैल को बाबा साहिब अम्बेडकर जयंती को विभिन्न जिलों व गांव स्तर पर विचार गोष्ठी के माध्यम से उनके विचारों को समझने का प्रयास किया जाएगा। समिति के सचिव प्रमोद गोरी ने बताया कि यमुनानगर,नूह और कुरुक्षेत्र में भी ज्ञान विज्ञान समिति का विस्तार किया जाएगा। कमेटियों का गठन किया जाएगा।

बैठक में ये लोग रहे शामिल Make People Aware

आज की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में डा. धर्म सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल रमेश कुमार, ईश्वर नास्तिक, सुश्री मनीषा, अंजू, नंदकिशोर, मदन पाल, वेदपाल, नरेश प्रेरणा, वजीर सिंह, सोहनदास भिवानी, जींद, हिसार, गुड़गांव, पानीपत और रोहतक से शामिल हुए। आखिर में अध्यक्ष डॉ दहिया ने सभी साथियों का धन्यवाद दिया। गांवों में लाइब्रेरियों को खोलने और वंचित दबके को उससे जोड़ने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संगठन का विस्तार की बात कही।

Haryana Gyan Vigyan Samiti State Executive Meeting

Read Also : Mann Ki Baat पीएम मोदी ने 400 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने के लिए भारत को बधाई दी

Connect With Us : Twitter Facebook