Make for Breakfast : सुबह के नाश्ते में बनाये बेसन से बनी खांडवी

0
264
बेसन से बनी खांडवी
बेसन से बनी खांडवी

Aaj Samaj (आज समाज),Make for Breakfast, अंबाला :

बेसन से बनी खांडवी नाश्ते के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. बेसन को पकाकर बनाई गई यह डिश बेहद सॉफ्ट होती है. नारियल, सरसों दाने, करी पत्ता और हरी मिर्च से तड़का लगने के बाद इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. अगर आप बिना तेल-मसालों से बना नाश्ता करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट नाश्ता हो सकता है.

खांडवी बनाने के लिए सामग्री

बेसन – 100 ग्राम
दही – 1 कप
हरी मिर्च कटी – 2
हल्दी – 1/4 टी स्पून
अदरक पेस्ट – 1/2 टी स्पून
कच्चा नारियल कद्दूकस – 1 टेबलस्पून
हरा धनिया कटा – 1 टेबलस्पून
कड़ी पत्ते – 4-5
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादनुसार

खांडवी बनाने की विधि :

गुजराती स्टाइल की खांडवी बनाने के लिए सबसे पहले दही को लें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद बेसन को छानकर एक बर्तन में निकाल लें. अब बेसन में दही डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद बेसन के घोल में 2 कप पानी, अदरक का पेस्ट, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छे से मिला दें. अब एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गैस पर रखकर उसमें बेसन का तैयार घोल डालकर करछी की मदद से उसे चलाते रहें.

जब बेसन का घोल गाढ़ा होने लग जाए तो गैस की आंच कम कर दें. इसके बाद घोल को 9-10 मिनट तक धीमी आंच पर ही पकने दें. इस दौरान घोल को लगातार चलाते रहना है. अब तक खांडवी का घोल अच्छी तरह से गाढ़ा हो चुका होगा. अब एक ट्रे लें और खांडवी के घोल को इसमें पतला-पतला कर फैलाते जाएं. अगर घोल ज्यादा हो तो ट्रे की संख्या बढ़ा सकते हैं.

इसके बाद ट्रे को 10 मिनट के लिए अलग रख दें. इतने वक्त में घोल ठंडा होकर जम जाएगा. अब जमी हुई परत को चाकू की सहायता से 2 इंच चौड़ी और 6 इंच लंबी पट्टियों में काट लें. इसके बाद इन पट्टियों को गोल-गोल कर रोल तैयार कर लें.
अब एक कड़ाही में तेल गर्म कर उसमें राई, कढ़ी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तीनों को अच्छे से भून लें. इसके बाद राई के इस तड़के को सारी खांडवी पर एक-एक कर चम्मच की मदद से डालते जाएं. इस तरह आपके स्नैक्स के लिए स्वादिष्ट गुजराती खांडवी बनकर तैयार हो चुकी है. ये रेसिपी बच्चों को भी काफी पसंद आएगी.

यह भी पढ़े  : Chief Minister Manohar Lal : पुलिस केवल एक रोजगार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और देश के प्रति सेवा का सम्मान है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़े  : ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti : धर्म से रहित मनुष्य मात्र दो पैर वाला सजावटी जीव I सत्यापति दास

Connect With Us: Twitter Facebook