रोहतक: मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए करे प्रबंध

0
385

संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये है कि वे कोविड-19 महामारी के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। अपने कार्यालयों में कही भी पानी न ठहरने दे तथा मच्छरों का लार्वा न पनपने दे।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नोडल अधिकारियों के माध्यम से यह सुनिश्चित करवाये कि उनके कार्यालय में एयर कूलर, छत की टंकी, छत के उपर या मैदान में पड़ी बेकार वस्तुओं में मच्छरों का लार्वा न पनपे तथा कार्यालय अथवा कार्यालय की चार दीवारी में कही भी पानी का ठहराव न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाले एरिया एवं सरकारी संस्थानों में कूलर के पानी आदि के निस्तारण का प्रबंध करवाए। पानी की लीकेज को तुरंत ठीक करवाये तथा गड्डद्दों को भरवाये। परिवहन वर्कशॉप में टायरों को ढक कर रखें व लार्वा न पनपने दे। गाडि?ों की वॉशिंग की जगह पानी की निकासी के उचित प्रबंध करे।