कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा जान को खतरे का अंदेशा जताने पर हुड्डा ने कसा तंज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: आज से शुरू हुए हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले ही दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हुई। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर हमला बोला। गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने अनिल विज का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अपनी जान को खतरा बताया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

सीएम साहब को इस मामले में जवाब देना चाहिए। अरोड़ा ने अस मामले में कमेटी गठित कर जांच करवाने की भी मांग की। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने विज पर तंस कसते हुए कहा कि विज साहब को को गृहमंत्री बना दीजिए, सब ठीक हो जाएगा। वहीं झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। हमारे क्षेत्र में किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। सैनिक स्कूलों को खोलने की बातचीत हुई थी, पर सरकार ने कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़ें : सीईटी पास युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर 2 साल तक 9 हजार रुपए प्रतिमाह देगी सरकार: बंडारू दत्तात्रेय