Aaj Samaj (आज समाज),Make And Express Brand Logos Competition,पानीपत : आई.बी पीजी महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में मेक एंड एक्सप्रेस ब्रांड लोगोज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी पसंदीदा एक ब्रांड लोगों का मॉडल तैयार किया और उस ब्रांड का लोगो को प्रस्तुतीकरण किया। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज की कॉरपोरेट युग में विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी होना जरूरी है। कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ- साथ  पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भी हिस्सा लेना जरूरी है। प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर मोहित धीमान ने किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम नीशु, द्वितीय पायल, तृतीय स्थान तमन्ना ने ग्रहण किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।

Connect With Us: Twitter Facebook