त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए बनाये 4 होममेड फेसपैक

0
951
Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing
Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing

आज समाज डिजिटल, अंबाला: त्वचा को बेदाग और निखरी हुई बनाने के लिए घर में बने घरेलू फेस पैक काफी फायदेमंद होते हैं। ये त्वचा को सनटैन से बचाने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट करने और मुलायम बनाने का काम भी करते हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

1. चंदन और बेसन का मिश्रण

Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing
Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing

त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए चंदन पाउडर और बेसन को मिलाकर उबटन बनाऐं. इसमें आप चाहें तो हल्दी और और दूध भी मिला सकते हैं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा खूबसूरत होगी. क्योंकि एंटी ऑक्‍सीडेंट गुणों से भरपूर हल्‍दी और चंदन त्वचा में एक कसाव लेकर आते हैं, जबकि बेसन मृत त्वचा को आपके चेहरे से हटाकर उसे प्रोटीन उपलब्‍ध करवाता है और दूध त्‍वचा की रंगत को निखारने के साथ साथ त्वचा को मुलायम बनाने का काम भी करता है.

2. पपीता, शहद और नींबू

Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing
Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing

पपीते में पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो प्राकृतिक तरीके से मृत त्‍वचा की परतों को हटाता है. शहद अपने एंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण त्‍वचा को मुलायम बनाऐ रखता है और साइट्रिक एसिड युक्त नींबू, त्‍वचा को चमकाने का काम करता है, अत: इन तीनों को मिलाकर आप घर पर फेसपैक बनाकर लगाऐं तो ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा.

3. बनाऐं चीनी का स्क्रब

Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing
Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing

चीनी का स्क्रब बनाने के लिए आपको चीनी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल, सबको एक साथ मिक्स होता है. इसे आप चीनी का बॉडी स्‍क्रब भी कह सकती हैं. मुलायम त्वचा पाने के लिए यह स्क्रब सबसे उपयुक्त है. इस मिश्रण को लगाने के लिए इसे अपने शरीर पर धीरे-धीरे रगड़ें और चीनी के घुलने तक ऐसा करते रहें. इसके उलयोग से त्वचा की रंगत निखरती है. यह सबसे अच्छा घरेलू स्क्रब होता है.

4. पपीते और ककड़ी का फेस पैक

Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing
Make 4 homemade face packs to make the skin beautiful and glowing

 

आप पपीते और ककड़ी के गूदे में, किसी भी क्रीम को दो चम्मच मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती हैं. इसमें आप चाहें तो एवोकाडो भी मिला सकती हैं. इस पैक को त्‍वचा पर 20 मिनट तक लगा कर, बाद में हल्‍के कुनकुने पानी से चेहरा धो लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें : करनाल में होगा संगीत का बड़ा मुकाबला फिनाले

ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को

Connect With Us: Twitter Facebook