• जरूरतमंदों को वितरित किये दाल और चावल
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : आई. बी. महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, एन.सी.सी, एन.एस.एस इकाई के द्वारा मनाए जा रहे 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को स्टाफ मेंबर्स ने मकर  संक्रांति के त्यौहार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एल.एन. मिगलानी, महासचिव, गवर्निंग बॉडी, मैनेजमेंट मेंबर रमेश नागपाल, रवि गोसाई, युधिष्ठिर मिगलानी एवं प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया डॉ गर्ग ने बताया कि संस्कारशाला क्लब, एनसीसी, एनएसएस और रोड सेफ्टी क्लब एवं सभी स्टाफ के सदस्यों ने जरूरतमंदों के लिए दाल और चावल के 1 किलो 500 ग्राम के 100 पैकेट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं। क्योंकि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस समय को मकर संक्रांति कहा जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन से सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर बढ़ना शुरू कर देते हैं इसलिए कहीं कहीं जगह मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहते हैं। संस्कार शाला के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता ने बताया की दाल चावल के बनाए गए पैकेट असंध पुल के नीचे बैठे हुए जरूरतमंदों को वितरित किए गए और साथ ही साथ बस स्टैंड के पास बने हुए रोटी बैंक को भी दिए गए। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. जोगेश, एन.सी.सी प्रभारी डॉ. राजेश, रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रो पवन कुमार, डॉ रामेश्वर दास, डॉ निधान सिंह, प्रो अजय पाल, डॉ. सुनीता, प्रो. विनय भारती, प्रो. अंजली गुप्ता, राम मेहर शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, संस्कारशाला क्लब और रोड सेफ्टी क्लब के सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।