कुलविंद्र सिंह होंगे अब नए आईजी मोहित हांडा को मिली एसपी की जिम्मेदारी
Karnal News (आज समाज) करनाल: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के तीन सप्ताह बाद ही हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत करनाल जिले में कई उच्च पदस्थ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मधुबन एचएपी के आई कुलविंद्र सिंह को करनाल रेंज का नया आई नियुक्त किया गया है। वे मधुबन में एचएपी आईजी का अतिरिक्त चार्ज भी संभालेंगे। करनाल के नए एसपी मोहित हांडा होंगे, जो इससे पहले हिसार में एसपी तैनात थे। करनाल रेंज के आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता को सोनीपत में पुलिस कमिश्नर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। करनाल के एसपी दीपक सहारन को हिसार भेजा गया है, जहां उन्हें हिसार के एसपी के साथ-साथ वुमन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर हिसार और हिसार एचएपी का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है। करनाल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रबीना पी का भी ट्रांसफर हुआ है और उन्हें सोनीपत का डीएसपी नियुक्त किया गया है। असंध के डीएसपी परमजीत सिंह को कुरुक्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है और उनकी जगह सतीश कुमार गौतम को असंध का डीएसपी नियुक्त किया गया है। सतीश कुमार गौतम पहले पानीपत में डीएसपी तैनात थे। करनाल के डीएसपी गुरमेल सिंह को हरियाणा स्टेट इंफोर्समेंट ब्यूरो में स्थानांतरित किया गया है और उनकी जगह मीना कुमारी को करनाल का डीएसपी बनाया गया है। मीना कुमारी इससे पहले एसीबी में डीएसपी थीं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.