आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
राजधानी में सोमवार सुबह भलस्वा डंपिंग साइट का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। इससे उसके आसपास बनी कई झुग्गियां दब गई। हादसे में किसी व्यक्ति की जान जाने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अचानक डंपिंग का हिस्सा गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बारिश भी मलबा गिरने के पीछे एक वजह हो सकती है। क्योंकि शनिवार को राष्टÑीय राजधानी में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई थी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दबे लोगों को घर से बाहर सीढ़ियों के माध्यम से निकाला। ज्ञात रहे कि डंपिंग एरिया के आसपास कई झुग्गिनुमा मकान बने हुए हैं जहां काफी संख्या में लोग रहते हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अचानक से मलबा गिरने से लोगों के घरों के दरवाजे तक बंद हो गए। ऐसे में लोगों को सीढ़ियों के द्वारा छतों के ऊपर से निकाला गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धानंद कॉलोनी की झुग्गियों की तरफ ये मलबा गिरा।