Aaj Samaj (आज समाज), Major General RK Raina, प्रवीण वालिया, करनाल, 24 जुलाई :
सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 63वें स्थापना दिवस पर मेजर जनरल आरके रैना (सेना मेडल) रिटायर्ड प्रबंध निदेशक आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस स्थापना दिवस के उत्सव का प्रतिनिधित्व कर रहे सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रधानाचार्य कर्नल विजय राणा ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया। विद्यालय के सिंहद्वार से अतिथिशाला ग्रे कॉटेज तक अश्वारोहण के माध्यम से मुख्य अतिथि का काफिला निकला तत्पश्चात विद्यालय के वार मेमोरियल में मुख्य अतिथि ने शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि दी।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया
विद्यालय के प्राचीन परंपरा के अनुसार एनसीसी छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी तत्पश्चात मानेक शॉ ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्नल विजय राणा द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के वार्षिक उपलब्धियों का विवरण देते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने अग्रिम योजनाओं पर भी चर्चा की इस दौरान वर्ष भर की खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित चैंपियंस ऑफ चैंपियंस जैसी महत्वपूर्ण ट्रॉफियों का भी पुरस्कार वितरण हुआ । अपनी-अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ कुछ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की यह आधुनिक पीढ़ी ही स्वर्णिम भारत का आधार स्तंभ है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को विद्यालय स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कमांडर तजिंदर सिंह गिल ने धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता निभाई। इस अवसर प्रेसिडेंट ओल्ड बॉयज एसोसियेशन हवा सिंह पर विद्यालय की रजिस्ट्रार स्क्वैड्रन लीडर सोनिया शर्मा वरिष्ठ अध्यापक संजय चौहान समेत समस्त शैक्षिक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर
Connect With Us: Twitter Facebook