Gurugram News: गुरुग्राम में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग

0
279
गुरुग्राम में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग
गुरुग्राम में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर 6 घंटे बाद भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। पूरा क्षेत्र काले धुएं के गुबार से ढ़का है। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी है। जानकारी के अनुसार आग गुरुग्राम के रेलवे रोड स्थित डंग मेडिकल स्टोर में सुबह 5 बजे के करीब लगी। आग लगने से ओल्ड गुरुग्राम में धुआं धुआं हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तकरीबन दो दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी रमेश के मुताबिक आग पर काबू पाने में समय लग सकता है। आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा तो नही हो पाया है। वही सुबह के वक्त जब ये आग लगी तो उस समय दुकान में कोई मौजूद नही था गनीमत ये रही कि कोई हताहत नही हुआ। आग से करोड़ों रुपए कीमत की दवाई जल कर खाक हो गई।