चंडीगढ़ (आज समाज )। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत द्वारा और पंजाब विधान स•ाा, कल्याण समिति की ओर से समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुसार बैकफिनको के निदेशक मंडल की 141वीं बैठक शुक्रवार को चेयरमैन बैकफिनको संदीप सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान पंजाब सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का राज्य के जरूरतमंद व्यक्तियों को अधिकतम ला•ा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैकफिनको के निदेशक मंडल के अध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि प्रत्यक्ष ऋण योजना के तहत ऋण राशि 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए और वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है।