Haryana News: हरियाणा के मेजर अमनदीप जाखड़ को मिला शौर्य चक्र

0
277
हरियाणा के मेजर अमनदीप जाखड़ को मिला शौर्य चक्र
हरियाणा के मेजर अमनदीप जाखड़ को मिला शौर्य चक्र

New Delhi (आज समाज) नई दिल्ली: हरियाणा के साल्हावास क्षेत्र के गांव धनिरवास के जांबाज सेना अधिकारी मेजर अमनदीप जाखड़ को शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में जश्न का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अमनदीप जाखड़ को शौर्य चक्र से सम्मानित करते हुए सभागार में बताया गया कि मेजर अमनदीप जाखड़ चौथी बटालियन सिख रेजीमेंट में सेवारत हैं। मेजर अमनदीप जाखड़ 15 जून 2023 को नियंत्रण रेखा के निकट कुपवाड़ा जिले के केरल सेक्टर में तैनात एक घात टुकडी का हिस्सा थे। जैसे ही यह घात टुकड़ी आॅपरेशन के लिए रवाना हुई, तभी दो आतंकवादियों ने उनकी टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। बहादुर अधिकारी ने भारी गोलाबारी में भी कुशलता का परिचय देते हुए आतंकवादियों का पीछा किया और दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। मेजर अमनदीप ने अपनी सैन्य टुकड़ियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और आॅपरेशन को सफल किया। मेजर अमनदीप जाखड़ को शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने पर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। जनवरी 2024 में अमनदीप जाखड़ को शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा हुई थी। धनिरवास सरपंच राकेश जाखड़ ने बताया कि पैतृक गांव लौटने पर अमनदीप व उनके परिजनों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मेजर अमनदीप के पिता बेद राम जाखड़ सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद से 2019 में सेवानिवृत्त हुए हैं। वे अपने परिवार के साथ बहादुरगढ़ सेक्टर-13 में रहते हैं।