Punjab News : पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 267 अधिकारी बदले

0
138
Punjab News : पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 267 अधिकारी बदले
Punjab News : पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 267 अधिकारी बदले

सोमवार देर रात सरकार ने जारी की सूचि

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में आजकल सीएम का फोकस व्यवस्था परिवर्तन पर है। इसी के चलते बड़े स्तर पर उलटफेर हो रहे हैं। सोमवार को दिन में जहां प्रदेश में चार कैबिनेट मंत्रियों की छुट्टी करके पांच नए मंत्रियों को शामिल किया गया। वहीं सीएम ने अपने ओएसडी को भी पद से हटा दिया। इतना ही नहीं देर रात एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 267 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। बदले गए अधिकारियों में आईएएस, आईपीएस, और पीसीएस अधिकारी शामिल हैं सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार इन अधिकारियों को तुंरत अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश भी दिए गए हैं।

इतने अधिकारियों के हुए तबादले

सरकार द्वारा कुल 267 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 25 आईएएस, सात आईपीएस, 99 पीसीएस और 136 डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किए गए तबादलों के अनुसार 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर आलोक शेखर को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा है।

1994 बैच के ही दूसरे वरिष्ठ आईएएस धीरेंद्र कुमार तिवारी को परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा है। वहीं आईएएस दिलराज सिंह को परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यभार से मुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी नीरू कटयाल गुप्ता को पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट का चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर का चार्ज सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शिअद और कांग्रेस ने कभी पंजाब की चिंता नहीं की : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : राज्य में नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को और बेहतर करेंगे : डीजीपी