असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

0
335
Major action of vandalism in 3 illegal colonies carried out in Assandh
Major action of vandalism in 3 illegal colonies carried out in Assandh
  • असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण, तोडफ़ोड की कार्रवाई में 4 दुकाने, रोड नेटवर्क व डीपीसी को किया ध्वस्त, 2 मकान व 1 दुकान को किया सील

    प्रवीण वालिया, असंध/करनाल:
    जिला नगर योजनाकार की ओर से बुधवार को कस्बा असंध में 3 अवैध कॉलोनियों में तोडफ़ोड की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस के निकट राहड़ा रोड पर 6 एकड़ में बनाई जा रही एक अवैध कॉलोनी के पक्के रास्ते और उसमें डीलर द्वारा बनाए गए एक कार्यालय को ध्वस्त किया गया। बस स्टैण्ड के निकट सफीदो रोड के पास 8 एकड़ की एक कॉमर्शियल कॉलोनी में भी पक्के रास्ते और 4 दुकानों को तोड़ा गया। जबकि सफीदों रोड नहर के पास भी काटी गई एक अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण को तहस-नहस किया गया।

    जिला नगर योजनाकार आर.एस. बाठ ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ विध्वंसक कार्रवाई की जानकारी देते बताया कि करीब 25 डीपीसी, रोड नेटवर्क और दुकानो को तोड़ा गया। निर्माण किए गए दो मकान व एक दुकान को सील कर दिया गया। इसके लिए जिला उपायुक्त अनीश यादव के आदेश से असंध के नगर पालिका सचिव रविन्द्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई में किसी भी विरोध का सामना करने के लिए करीब 25 पुलिस कर्मियों का दल मौजूद रहा। तीन जेसीबी की मदद से सभी अवैध निर्माणों को गिराया गया। समूची कार्रवाई बाद दोपहर शुरू होकर सांय तक चली और किसी ने भी विरोध इसका नहीं किया। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनी काटने वालों को डीटीपी कार्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस और प्रतिबंधित आदेश दिए गए थे। पिछले करीब 15 दिनो से अवैध निर्माण को रूकवाने की कोशिश भी की जा रही थी, लेकिन डीलरों की ओर से मनमानी करने पर अंतत: आज हरियाणा डव्ल्पमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरिया एक्ट-1975 के तहत डैमोलिशन की कार्रवाई की गई।

तोडफ़ोड की कार्रवाई में 4 दुकाने, रोड नेटवर्क व डीपीसी को किया ध्वस्त

उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी एरिया में अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई डव्लपर या डीलर कॉलोनी काटना चाहता है, तो वह डीटीपी कार्यालय से लाईसेंस लेकर और सभी नियमों को पूरा करने के बाद ही कॉलोनी काट सकता है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों को पनपने से रोकने के लिए सरकार के सख्त निर्देश हैं। ऐसी कॉलोनियों में डीलर गरीब लोगों को सस्ते प्लॉट दे देते हैं और सुविधाओं के सब्जबाग दिखाकर उनसे धनराशि ऐंठ लेते हैं। ऐसी कॉलोनियों में सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जाती, बल्कि प्लॉट लेने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि न तो ऐसे प्लॉटों की रजिस्ट्री होती और न ही उनमें निर्माण की इजाजत है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि भविष्य में जो भी व्यक्ति अवैध कॉलोनियां काटेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और निर्माण को तहस-नहस किया जाएगा।

जिला उपायुक्त अनीश यादव ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि अवैध कॉलोनियों को पनपने से रोकने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। नियमो को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनियां काटने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा और ऐसा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील कर कहा है कि अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेने के लिए डीलरों के झांसे में न आएं और अपनी मेहनत व खून-पसीने से कमाई गई दौलत को दांव पर न लगाएं। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियां किसी भी प्रकार का निर्माण करने की मनाही है। ऐसी कॉलोनियों को सरकारी नियमों के तहत ही नियमित किया जाता है।

ये भी पढ़ें : हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाना जरूरी : डॉ. प्रतिभा वर्मा

ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook