PALWAL NEWS : ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत पलवल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
191
पलवल न्यूज (आज समाज) भगत सिंह तेवतिया : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  20 जुलाई  को पुलिस महानिदेशक  शत्रुजीत सिंह कपूर, आईपीएस के आदेश अनुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु “ऑपरेशन आक्रमण-12” चलाया गया जिसके तहत जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में  अथक प्रयास करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 48 आरोपियों को धर दबोच अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 47 टीमों का गठन किया गया।
जिसमें 188 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में निम्नलिखित उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 16 मामले दर्ज करते हुए उनमें 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 254 बोतल अंग्रेजी , 6 बोतल देशी,12 बोतल बियर तथा 2 लीटर कच्ची शराब (लाहन) अवैध शराब को बरामद किया है।
पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 2 मामलों में 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुआ एवं सट्टा में लगाई गई  3640 रूपए की राशि को बरामद किया।पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज करते हुए उसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 2 मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार करते हुए उनसे 2 देसी कट्टा बरामद किए।
 वही ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने 2 उद्घोषित अपराधी  तथा 2 बेल जंपर को भी धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे।ऑपरेशन आक्रमण-12 के तहत कार्रवाई में चोरी की मोटरसाइकिल रखने के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की हुई एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की।
ऑपरेशन आक्रमण-12 के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न जांच इकाइयों ने विभिन्न पुराने अपराधिक मामलों में फरार चल रहे 22 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है साथ ही उनसे वारदात में प्रयुक्त दो देसी कट्टे एवं एक चाकू भी बरामद किया।ऑपरेशन आक्रमण-12 के दौरान जिला पलवल पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गलत दिशा में चल रहे 321 वाहनों के चालान भी किए गये है। पलवल पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज  मामलों में 48 आरोपियों को दबोच “ऑपरेशन आक्रमण-12” को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।जिला पलवल पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर जिला पुलिस कप्तान चंद्र मोहन ने अपराधियों को कड़े शब्दों में कहा कि जिला पलवल में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।