- अवैध शराब को दूसरे राज्यों में तस्करी करने के लिए लोहे के डिब्बों में पैक कर रहे थे
Aaj Samaj (आज समाज),Major Action By District Police Against Liquor Smugglers, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने डाहर गोल चक्कर के पास बने एक टीन गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर मौके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व मैकडावेल्स बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद तबरेज निवासी झाडवा मोतिहारी बिहार, मुनव्वर निवासी कांधला शामली यूपी व महाबीर निवासी मतलौडा के रूप में हुई। आरोपी अवैध शराब की बोतलों को लोहे के डिब्बे में रखकर मशीन से डिब्बे पर ढक्कन लगाकर पैक कर रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उक्त अवैध शराब गांव बलाना निवासी कुलविंदर की हैं। अवैध शराब लोहे के डिब्बों में पैक कर दूसरे राज्यों में तस्करी की जानी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटीनाकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम शनिवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह बाईपास पर नहर पुल के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की डाहर गोल चक्कर के पास बने एक टीन गोदाम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। अवैध शराब को दूसरे राज्यों में तस्करी करने के लिए लोहे के डिब्बों में रखकर मशीन से डिब्बों पर ढक्कन लगाकर पैक किया जा रहा है।
शराब को लोहे के डिब्बों में पैक करते 3 आरोपियों को काबू किया
पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में उक्त मामला लाकर मौके पर दबिश देकर शराब को लोहे के डिब्बों में पैक करते 3 आरोपियों को काबू किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी लोहे के डिब्बों में शराब की बोतलों के बीच में लकड़ी का बुरादा डालकर पैक कर रहे थे, ताकि बोतल टूट ना पाए। मौके से बरामद अवैध शराब की गिनती करने पर 86 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व 49 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का मैकडावेल्स पाई गई। साथ ही मौके से 10 लोहे के खाली डिब्बे व डिब्बे पर ढक्कन लगाने की एक मशीन बरामद हुई। बरामद शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद तबरेज पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी झाडवा मोतिहारी बिहार, मुनव्वर पुत्र शमशेर निवासी कांधला शामली यूपी व महाबीर पुत्र सूरत सिंह निवासी मतलौडा के रूप में बताई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस थाना इसराना में एक्साइज एक्ट व धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
- Nagpur Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर में एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोग मरे
- Covid New Variant JN.1: केरल में मिला कोविड-19 का नया वैरिएंट जेएन.1, कोविड से 2 मरीजों की मौत
- Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी सूरत में आज करेंगे विश्व के सबसे बड़े कॉरपोरेट आफिस हब की शुरुआत
Connect With Us: Twitter Facebook