आज समाज डिजिटल, भोपाल,(Major Accident In Madhya Pradesh): मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई। कल रात बड़खरा गांव में सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर ट्रक का टायर फटने से हादसा हुआ। 50 लोग घायल हुए हैं। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है।

कोल समाज के महाकुंभ से सीधी लौट रहे थे हताहत

टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए लोग बसों से सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रहे थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। सीएम शिवराज हादेस की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

टक्कर के बाद दो बसें खाई में गिरी, 1 पलटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब नौ बजे मोहनिया टनल से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। वहीं, तीसरी बस हाईवे पर ही पलट गई। ट्रक में सीमेंट लदा था। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया।

ये भी पढ़ें : Accidents: छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में दो सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : Earthquake: तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चीन तक असर

Connect With Us: TwitterFacebook