Karnal News : करनाल में बड़ा हादसा , छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल

0
101
Karnal News : करनाल में बड़ा हादसा , छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल
Karnal News : करनाल में बड़ा हादसा , छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल

Major accident in karnal, करनाल : हरियाणा में एक बार फिर बड़ा स्कूल बस हादसा घटित हुआ है. यहां करनाल के निसिंग में बस्तली पुनियानां सड़क मार्ग पर स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई. हादसे के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे. इस हादसे में 13 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस वजह से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह रायल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर पूनियानां की ओर आ रही थी. इस दौरान बस के सामने अचानक से व्यक्ति आ गया. ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन रफ्तार ज्यादा होने की वजह से वह नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क पर मिट्टी होने की वजह से बस फिसल गई और पलटें खाती हुई खेतों में जा गिरी.

बच्चों में चीख-पुकार मच गई

ग्रामीणों ने बताया कि बस के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग भागकर आए और दर्द से कराह रहें बच्चों को बस से बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायल बच्चों को निसिंग अस्पताल ले जाया गया जहां 10 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 3 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उनका इलाज चल रहा है. वहीं, इस हादसे में बस कंडक्टर को भी हाथ में फ्रेक्चर हुआ है.

ड्राइवर से पूछताछ

इस मामले को लेकर निसिंग थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. ड्राइवर से हादसे की वजह को लेकर पूछताछ हो रही है. वहीं, बच्चों के परिजनों ने स्कूल बस ड्राइवर पर ज्यादा गति और लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल से उसपर कार्रवाई करने की मांग की है.