भरूच। गुजरात से एक कैमिकल फैक्ट्री मेंविस्फोट के कारण पांच कर्मचारियों की जान चली गई। यह घटना गुजरात के भरूच की है। भरूच जिले में दाहेज स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री की भट्ठी में बुधवार को विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण वहां भीषण आग लग गई। इस आग में पांच कर्मियों की मौके पर मौत हो गई और चालीस अन्य कर्मी झुलस गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव कार्य जारी है। भरूच के पुलिस अधीक्षक आर. वी. चूडास्मा ने बताया, ”अभी तक 5 कर्मियों के मरने की पुष्टि हुई है। फैक्ट्री से कुछ शव बरामद हुए हैं जबकि अन्य की मौत अस्पताल में हुई। बचाव कार्य जारी है।”बताया गया कि चालीस जख्मी कर्मियों को भरूच और वडोदरा में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भरूच के जिलाधिकारी एम डी मोदिया ने कहा कि प्रभावित फैक्ट्री के पास स्थित लाखी और लुवारा गांव के लोगों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला जा रहा है। जिस फैक्टरी में विस्फोट हुआ है, उसके पास जहरीले रसायन वाले संयंत्र स्थित हैं।