चीन में 10 मिनट में एक के बाद एक 49 वाहन टकराए, 16 की मौत, 70 से अधिक घायल

0
243
Major Accident in China

आज समाज डिजिटल, (Major Accident in China) : चीन के हुनान प्रोविंस में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां के हुनान प्रांत के चांग्शा शहर में जुचांग-ग्वांग्झू राजमार्ग पर 10 मिनट के भीतर कुल 49 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 के करीब लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। (China Road Accident News)

हादसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें इस हादसे में भयावता को देखा जा सकता है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई और घायल किस तरह से सड़कों पर मदद के लिए तड़प रहे हैं।

50 वाहन एक दूसरे से टकराए (Major Accident in China)

हुनान से मिली जानकारी के अनुसार हादसा इसलिए ज्यादा भीषण बना गया क्योंकि इसमें एक के बाद एक करीब 50 वाहन आपस में टकरा गए। जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं हमला। इसके साथ ही जब कुछ वाहनों में आग लग गई तो स्थिति और भी ज्यादा गंभीर बन गई।

सड़क हादसे के बाद पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि ये एक मल्टी व्हीकल कॉलिजन था जिसमें एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए। जांच की जा रही है कि इसकी शुरुआत कैसे हुई और एक बार इतनी सारी गाड़ियों कैसे टकरा गई।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया संदिग्ध गुब्बार, बौखलाए चीन ने जारी किया ये बयान

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढही, 520 की मौत

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

Connect With Us: Twitter Facebook