Major Accident In Ambala: हरियाणा के अंबाला में पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

0
267
Major Accident In Ambala
हरियाणा के अंबाला में पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर हादसा, 8 लोगों की मौत

आज समाज डिजिटल, अंबाला: (Major Accident In Ambala): हरियाणा के अंबाला में पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर आज अलसुबह बड़ा सड़क हादसा होने से आठ लोगों की मौत हो गई। शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा गांव में एक ट्राले ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

बरेली से हिमाचल के बद्दी में जा रही थी

जानकारी के मुताबिक बस में करीब 70 यात्री सवार थे और यह उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी में जा रही थी। हादसे की सुचना के बाद मौके पर पहुंची  पुलिस ने छह मृतकों के शव नारायणगढ़ सिविल अस्पताल और 2 के सिविल अस्पताल में रखवाए हैं। ट्राले में लोहे की चादरें लदी थीं।

ये भी पढ़ें : Weather 3 March Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी,दिल्ली-यूपी में मिलेगी गर्मी से राहत