उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हुआ। अगरा के सिकंदरा क्षेत्र मेंसड़क किनारे सो रहे नौ लोगों को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया। यह हादसा गुरुद्वारे के पास मंगलवार की रात को हुआ। गुरुदारे के पास स्थित दुकानों के पास फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर अनियंत्रितकंटेनर ने रौंद दिया। इस हादसे में छह लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में एक व्यक्ति आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। पुलिस म रनेवालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हादसे में दो खंबे भी टूटे हैं। बताया जा रहा है कि कंटेनर की रफ्तार बहुत तेज थी जिसके कारण मोड़ पर ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से कंटेनर आया और घुमावदार मोड़ होनेके कारण अनियंत्रित होकर गुरुदारे के पास दुकानों केनजदीक सो रहे लोगों पर चढ़गया। कंटेनर की स्पीड इतनी थी कि करीब 25 मीटर तक जाने के बाद कंटेनर की स्पीड कम हुई। इस हादसे में दो खम्भे भी टूट गए। बता दें कि उस समय पटिया पर 50-60 लोग सो रहे थे। हादसेमें घायल लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। दो पुलिसकर्मियों ने कंटेनर का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…