Major accident in Agra, uncontrolled container rammed on people sleeping on pavement, six dead: आगरा में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा अनियत्रिंत कंटेनर, छह की मौत

0
239

उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हुआ। अगरा के सिकंदरा क्षेत्र मेंसड़क किनारे सो रहे नौ लोगों को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया। यह हादसा गुरुद्वारे के पास मंगलवार की रात को हुआ। गुरुदारे के पास स्थित दुकानों के पास फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर अनियंत्रितकंटेनर ने रौंद दिया। इस हादसे में छह लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।  मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में एक व्यक्ति आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है। पुलिस म रनेवालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हादसे में दो खंबे भी टूटे हैं। बताया जा रहा है कि कंटेनर की रफ्तार बहुत तेज थी जिसके कारण मोड़ पर ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका।

बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से कंटेनर आया और घुमावदार मोड़ होनेके कारण अनियंत्रित होकर गुरुदारे के पास दुकानों केनजदीक सो रहे लोगों पर चढ़गया। कंटेनर की स्पीड इतनी थी कि करीब 25 मीटर तक जाने के बाद कंटेनर की स्पीड कम हुई। इस हादसे में दो खम्भे भी टूट गए। बता दें कि उस समय पटिया पर 50-60 लोग सो रहे थे। हादसेमें घायल लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। दो पुलिसकर्मियों ने कंटेनर का पीछा कर उसे पकड़ लिया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.