नईदिल्ली। देश में जहां कोरोना महामारी का प्रकोप हैवहीं मजदूर इसकी वजह से लगाए गए लॉकडाउन से परेशान है। रोज कमाने और खाने वाले हजारों मजदूरों दूसरे राज्यों से अपने गृहनगर जाना चाहते हैंजिसके लिए वह पैदल ही मीलों की दूरियां तय कर रहे हैं। इस बी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बड़ा हादसा इन मजदूरों के साथ हुआ। रेलवे ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के ऊपर सेमालगाड़ी गुजर गई। प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रैक पर थके हारे गहरी नींद सो रहे मजदूरोंके उपर सेशुक्रवार की सुबह मालगाड़ी गुजर गईजिसकी वजह से 15 मजदूरों की कटकर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार यह हादसा सुबह साढ़े छह बजे हुआ। न्यूज एजेंसी के अनुसार, साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि औरंगाबाद के कर्माड के नजदीक हादसा हुआ। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।कर्माड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी मजदूर जालाना से भुसावल की ओर जा रहे थे। सभी को मध्य प्रदेश जाना था। उन्होंने कहा कि सभी रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चल रहे थे। इसी दौरान थकान होने से वे रेलवे ट्रैक पर ही सो गए।