आज फिर दोबारा होंगे एसआईटी के सामने पेश, एसआईटी ने इस केस में बढ़ाया जांच का दायरा

Punjab Breaking News (आज समाज), पटियाला : बहुचर्चित ड्रग केस मामले में एक बार जेल काट चुके शिअद नेता व प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया की मुश्किलें आने वाले दिनों में एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। दरअसल इस केस में जांच के सिलसिले में सोमवार को अकाली नेता पटियाला में एसआईटी के सामने पेश हुए और उनसे पूछताछ की गई।

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए एसआईटी एसआईटी के सदस्य और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वरुण शर्मा ने सोमवार शाम यहां पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि एसआईटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत ड्रग्स मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की गई है, और यह पूछताछ 18 मार्च को भी जारी रहेगी।

पूछताछ में एसआईटी ने वित्तीय लेन-देन को किया शामिल

शर्मा ने बताया कि एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए विदेशों में हुए वित्तीय लेन-देन को भी शामिल किया है, क्योंकि एसआईटी पहले से ही इन संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस केस में चार दोषियों में से तीन विदेश में हैं, जिन्हें जांच प्रक्रिया में शामिल करने और कानूनी प्रक्रिया का सामना करवाने के लिए एसआईटी द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस सहित हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसलिए मुश्किल में फंस सकते हैं मजीठिया

वरुण शर्मा ने आगे बताया कि इस केस में नामजद बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके परिवार से संबंधित फर्मों के संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के प्रमाण एसआईटी को मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिस समय का यह मामला है, उस दौरान इन फर्मों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा की गई थी और विदेशी कंपनियों के साथ भी वित्तीय लेन-देन हुआ था। इन लेन-देन और नकदी जमा करने के स्रोतों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर एसआईटी ने सवाल-जवाब किए हैं। वरुण शर्मा ने बताया कि इस संबंध में आगे और पूछताछ करने के लिए बिक्रम सिंह मजीठिया को दोबारा बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्ले-वे स्कूलों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल जल्द : डॉ. बलजीत कौर

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस की कार्रवाई से आईएसआई को लगा झटका : डीजीपी