आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Majithia’s Nomination: ड्रग्स केस में फंसे बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज अपना नामांकन भरा। उन पर पिछले पांच वर्षों में छह केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान उनकी आय तो घटी ही साथ ही संपत्ती भी कम हुई। इसके विपरीत उनकी पत्नी की आय में बढ़ौतरी हुइ्र है। मजीठिया ने अपनी और परिवार की आय के आंकड़े शुक्रवार को विधानसभा हलका मजीठा और अमृतसर पूर्व से भरे नामांकन पत्र में भरे।
तीन बार विधायक रह चुके मजीठिया Majithia’s Nomination
मजीठिया तीन बार विधायक रह चुके हैं। पिछले साल उनके खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज किया गया। इससे पहले भी उनके खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया। अभी पिछले दिनों 15 जनवरी 2022 को सुल्तानविंड थाने में कोरोना उल्लंघन का केस भी दर्ज हुआ। जबकि दो अन्य मामले ईस्ट चंडीगढ़ और मक्खू-फिरोजपुर में दर्ज हैं।
दो मामलों में चल रही सुनवाई Majithia’s Nomination
मजीठिया के खिलाफ दर्ज इन छह मामलों में से दो में अदालत में सुनवाई चल रही है, जबकि चार मामलों में पुलिस अभी तक अदालत में चालान पेश नहीं कर सकी है। बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने नामांकन पत्र में चुनाव अधिकारी को बताया है कि उनकी आय पहले से काफी कम हुई है। पिछले साल उनकी आय सिर्फ छह लाख रुपये रही।
मजीठिया के पास मोटरसाइकिल नहीं, बीबी के पास कारें Majithia’s Nomination
2017 के चुनावों में उन्होंने अपनी आय 28 लाख रुपये के करीब बताई थी। उनकी पत्नी की आय 3.47 लाख रुपये, खेतीबाड़ी से आय 2.16 लाख व अन्य आय 93.95 लाख रुपये है। साल 2017 के नामांकन पत्र में मजीठिया ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल होने की बात बताई थी, जो इस बार के नामांकन पत्र में नहीं है। वहीं तब मजीठिया की पत्नी के पास एक स्कॉर्पियो कार थी, जबकि इस बार उनकी पत्नी के पास एंडेवर, मारुति जिप्सी कार के अलावा एक एक्टिवा भी है। मजीठिया ने नामांकन पत्र में पत्नी की पटियाला एक्सप्रेस में साझीदारी की बात कही है। उनकी पत्नी के पास पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी विभाग की ओर से जारी 36 रूटों का परमिट है।
आपका साथ नहीं छोड़ूंगा, मेरी बाजू मत छोड़ना Majithia’s Nomination
बिक्रम मजीठिया ने लोगों से कहा कि वह उनका साथ नहीं छोड़ेंगे, वे भी वादा करें कि उनकी बाजू नहीं छोड़ोगे। उन्होंने यह बात शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स में अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कही। इससे पहले मजीठिया ने हलका मजीठा से भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सिद्धू के खिलाफ दिया बयान Majithia’s Nomination
मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू तो अपने परिवार के नहीं हुए तो फिर अपने हलके के लोगों के कैसे होंगे। सिद्धू के पंजाब मॉडल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह पंजाब मॉडल की बात करते हैं लेकिन उनसे अपने हलके में काई विकास का काम तो हो नहीं पाया। हलके के लोग किसी भी काम के लिए सिद्धू के पास जाते तो उनके (सिद्धू) दरवाजे बंद ही मिलते। यही वजह है कि उन्होंने मजीठा के साथ अब पूर्वी हलके से भी नामांकन दाखिल किया है।
इसी सीट पर जा टिकीं सबकी नजरें Majithia’s Nomination
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मजीठा से लगातार तीन बार विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर पूर्वी सीट से प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद से पूरे पंजाब के लोगों की नजरें इस सीट पर जा टिकीं हैं। इसी सीट से पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में हैं। वहीं भाजपा ने तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह राजू को अपना प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने जिला प्रधान जीवनजोत कौर को चुनाव में उतारा है लेकिन मजीठिया के यहां से उम्मीदवार बनने के बाद ही अमृतसर पूर्वी सीट पंजाब की सबसे हॉट सीट बन गई है।
Also Read: सीएम चन्नी के परिवार में बगावत, अब भाई मनोहर निर्दलीय उम्मीदवार
Also Read: बहन आरोपों पर बोले सिद्धू, राजनीति के लिए मां को कब्र से ले आए
Connect With Us : Twitter Facebook